जौनपुर जिले में आज दिनभर शीतलहर का प्रकोप जारी रहा। धूप न निकलने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखे, वहीं बच्चे भारी ठंड के बावजूद स्कूल जाते नजर आए।
पूरे पूर्वांचल में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का असर बना हुआ है। दिनभर लोग आग जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश करते रहे।
जिले के कई गांवों जैसे समोधपुर, मेवपुर, बरचौली, लौदा, भेला मदारीपुर, उसरौली, भैसौली और बिरैली में आए दिन ठंड से बड़े बुजुर्गों की मृत्यु की खबरें सामने आ रही हैं।
सुइथाकला और शाहगंज सहित पूरे क्षेत्र में शीतलहर के कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।





Leave a Comment