सुरेश कुमार कनौजिया की रिपोर्ट
सुइथाकला/शाहगंज
करौंदी कला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत काशीपुर के निवासी खलील अहमद (साधु) माता रहीमुल निशा के सुपुत्र हदीस अशरफी ने आज वरिष्ठ पत्रकार सुरेश कुमार कनौजिया से बात चीत करते हुए उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर जिले के करौंदी कला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला जिला पंचायत वार्ड नंबर 6 से मैं चुनाव लड़ना चाहता हूं कि जब से मैं देख रहा हूं जो भी उम्मीदवार चुनाव इस वार्ड से लडता है वो जितने के बाद पांच वर्ष मुड़कर नहीं देखता है, और वार्ड नंबर 6 के मतदाताओं के साथ ना इंसाफी होता है, जिला पंचायत से जो भी सरकारी योजनाएं होती है वो आम जनमानस को नहीं मिलता है,मैं हदीस अशरफी आज मैं सभी वार्ड नंबर 6 के मतदाताओं से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि एक बार मुझे आप लोग मौका दे और आप लोगों का बेटा बनकर आप लोगों का सेवा करना चाहता हूं, और जो भी सरकारी योजनाएं होती है मैं जिले से लेकर आऊंगा और काम करुंगा, अगर जिले से नहीं मिलेगा तो मैं राजधानी लखनऊ से लेकर आऊंगा और आप लोगों का सपना साकार करने का कार्य करुंगा, और सभी वार्ड नंबर 6 के आने वाले गांवों का जैसे काशीपुर,मेवपुर बरचौली,मगरसन कलां,करनवल, हरीपुर, कम्मरपुर,असलदीपुर, गंगापुर,अमरेमऊ,सराय,भटौता, नारायण पुर, परशुरामपुर, बांगर कला,रवनिया,सलरापुर,गजईन पुर इत्यादि जो भी 40/42 गांव आते हैं, मैं सभी गांवों में जाकर आप सभी का आशीर्वाद चाहता हूं,आप लोग एक बार इस युवा अपना वेटा इमानदार उम्मीदवार को अपना अमूल्य वोट देकर अपना आशीर्वाद देने की महान कृपा करें, आपका सेवक बेटा हदीस अशरफी काशीपुर।





Leave a Comment