मौसम भारत काम राशिफल आईपीएल आध्यात्मिक पैसे जीवन शैली म्यूचुअल फंड व्यापार अन्य शेयर बाज़ार टीवी धारावाहिक

उत्तर प्रदेश के शीतकालीन सत्र लखनऊ में विधायक रमेश सिंह हुए सम्मिलित

By Admin

Published on: December 19, 2025

Follow Us

---Advertisement---


सुईथाकला संवाददाता. सुरेश कुमार कनौजिया

उत्तर प्रदेश के विधानसभा भवन में कल दिनांक 19 दिसंबर 2025 से प्रारंभ होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के सफल संचालन हेतु आयोजित कार्य-मंत्रणा समिति की महत्वपूर्ण बैठक में सहभागिता के क्रम में निषाद पार्टी के प्रमुख नेता एवं विधानसभा शाहगंज क्षेत्र के जननायक विकास पुरुष सड़कों का उच्चिकरण करवाते हुए सड़कों की जाल बिछाने वाले रमेश सिंह ने उपस्थित होकर सोशल मीडिया हैंडल पर अपडेट किया। उन्होंने ने कहा कि शीतकालीन सत्र में भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री बाबा योगी आदित्यनाथ जी की डबल इंजन की सरकार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर विकास परियोजनाओं को सैकड़ों विकास कार्यों की मंजूरी प्राप्त होने की संभावना है और युवाओं, आत्मनिर्भर भारत संकल्पना का सपना साकार करने के लिए कृषि विभाग पर, सरकारी योजनाओं परियोजना, और अधिकारियों कर्मचारियों को लेकर काफी कयास भी लगाए जा रहे हैं।इस शीतकालीन सत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को प्रमुखता से विस्तार पूर्वक चर्चा परिचर्चा होने की संभावना भी है और आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों का भी विकास एवं रोजगार को लेकर चर्चा परिचर्चा होने की प्रबल संभावना व्यक्त किया जा रहा हैं। इसी तरह वार्ता करें विधानसभा शाहगंज क्षेत्र के जननायक रमेश सिंह के द्वारा अपने क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य को लेकर कठीन परिश्रम किया जा रहा है चाहे वो सड़कों का हो ,बीजली, शिक्षा, अन्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का निरंतर कार्य किया जा रहा है जो सम्पूर्ण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Admin

Hello! I’m Parbind Kumar, the creator of JaunpurLive.In – a trusted multi-niche blog covering news, travel, finance, law, education, and current affairs. My goal is to deliver clear, reliable, and practical information to help readers stay informed and empowered. Whether you're looking for the latest updates from Jaunpur, smart money tips, legal awareness, or career guidance, you’ll find it here. Follow along and be part of an informed community.

Leave a Comment